भगवान के नाम जाप से व्यक्ति भवसागर पार हो जाता है : स्वामी चैतन्यानन्द

Support us By Sharing

रामधाम में चातुर्मास प्रवचन व शिवालय में अभिषेक जारी

भीलवाडा।श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में चातुर्मास में नर्बदा तट खरगोन के स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने कहा कि भगवान का नाम एवं जप ही औषधि है। भगवान के नाम जाप एवं दुआ और दवा से व्यक्ति भवसागर पार हो जाता है। मनुष्य जीवन अनमोल मनुष्य को सदैव जप करना चाहिए और संतों का सम्मान करना चाहिए है। भक्ति के लिए समर्पण बहुत जरुरी है। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि प्रवचन के शुरू में विष्णु सहस्त्रनाम पाठ सुबह 9 बजे किया गया। श्री राम, जयराम, जय जय राम से रामधाम गुंजायमान रहा। महाराज श्री का माल्यार्पण अर्चना गुप्ता, संजीव गुप्ता, नवरत्न पारीक, रामनिवास गुप्ता, नंदू देवी लड्ढा, कृष्णगोपाल – रंजन कचोलिया ने किया। संत राजेश्वरानंद हरिद्वार के श्री मुख से शिवालय में प्रतिदिन शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ जारी है। शिवालय में पंडित रमाकांत शर्मा, पंडित रामू, पंडित घनश्याम, पंडित सुशील शुक्ला के मन्त्रोंचार के बीच अलग अलग समय में भक्त अभिषेक कर रहे है। सावन के दूसरे सोमवार को शिवालय भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा। हेमंत मानसिंहका, वीणा मानसिंहका, सत्यनारायण झंवर, छगनलाल जैन आदि ने अभिषेक किया। भक्तों का अभिषेक के लिए तांता लग रहा है। मंगलवार को मालवा माटी के संत मिथिलेश नागर रामधाम में सुबह आएंगे और धर्म सभा को संबोधित करेंगे। रामधाम में वर्तमान में राम रामेश्वरम की प्रतिमा के चारों ओर आईने लगाने का कार्य चल रहा है जिससे सुंदरता और बढ़ेगी इसी के साथ शिवालय का जीवन उधर भी प्रगति पर है और गुप्त दान बराबर मिल रहा है। चातुर्मास के तहत नियमित सुबह 9 बजे से स्वामी चैतन्यानंद गिरी महाराज के प्रवचन हो रहे है। सुबह 10 व शाम 4 बजे शिवालय में भगवान शंकर के परिवार का भव्य श्रृंगार एवं अभिषेक किया जा रहा है। उधर गौशाला में गायों की मख्खीयों से सुरक्षा के लिए प्लास्टिक की थेलियों में पानी भर के गायों के ऊपर लटकाई गई।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!