नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था निजी कंपनी को देने से शहर की सफाई व्यवस्था में आने लगा निखार

Support us By Sharing

नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था निजी कंपनी को देने से शहर की सफाई व्यवस्था में आने लगा निखार

लायन सर्विसेज लिमिटेड कंपनी ने कई जगह से अनाधिकृत कचरा स्थलों को हटाने के बाद उन स्थानों का किराया सौंदर्यकरण

 

भरतपुर- में सफाई व्यवस्था को अब गति मिलने लगी है जहां पहले नगर निगम द्वारा शहर की सफाई कराई जाती थी तथा निजी व्यक्तियों के सफाई ठेका से चौपट हो रही, सफाई व्यवस्था से परेशान आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से, नगर निगम द्वारा निजी कंपनी लॉयन सर्विसेज लिमिटेड को सफाई की जिम्मेदारी देना शहर की जनता को रास आने लगा है। 1-जुलाई 2022 से शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लॉयन सर्विसेज लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में तकरीबन 100 से अधिक अनाधिकृत कचरा स्थलों को खत्म कर उन स्थानों का सुंदरीकरण कराया गया है। जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ होती दिख रही है। जिन स्थानों से अनाधीकृत कचरा स्थलों को हटाकर वहां का सुंदरीकरण कराया गया है, वहां के लोगों ने बताया कि इस कचरा स्थल के होने से उनके घर के आस पास गंदगी का अंबार लगा रहता था। घरों के अंदर मक्खियां का जमावड़ा रहता था और बच्चे भी ज्यादा बीमार रहते थे। लेकिन जबसे ये अनाधीकृत कचरा स्थल यहां से खत्म हुआ है, आस-पास साफ़ सुथरा माहौल रहता है अब बच्चे भी बाहर निकल कर खेल सकते हैं।


शहर के सभी 65 वार्डों में लॉयन सर्विसज लिमिटेड द्वारा सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है। गंदगी से अटा पड़ा शहर अब धीरे-धीरे चमकने लगा है। निजी कंपनी द्वारा मशीनों से शहर के सभी वार्डों में सफाई कराई जा रही है। निजी कंपनी ने अपने हाथों में सफाई का जिम्मा लेने के साथ ही सफाई कर्मचारियों को एकरुपता में रखने के लिए यूनिफॉर्म दी गई है। साथ ही सफाई के काम आने वाले झाड़ू परात, फावड़ा, पंजी तक निजी कंपनी द्वारा दिए गए हैं। कंपनी के कार्मिक भी पूरी तन्मयता के साथ शहर को साफ सुथरा बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं ।
शहर के मुख्य मार्ग पर जमा घास फूस को भी मशीन से कटवाया जा रहा है। शहर के प्रमुख मार्ग पर गोबलर व जटायु जेसे आधुनिक मशीनों से लिटर कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था को आधुनिकता के तर्ज पर किए जाने से शहर के लोग भी अब सफाई को लेकर संतुष्ट नजर आ रहे हैं। कंपनी के परियोजना प्रमुख बृजेश शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों व कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों एवम् रिक्शों को जीपीएस ट्रैकर से कनेक्ट किया गया है। जिसको 24*7 ऑपरेशन कमांड सेंटर से मॉनिटर किया जाता है। आम जन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सफाई संबंधित किसी भी तरह की समस्या को लेकर कंपनी द्वारा जारी टोल फ्री नंबर एवम् स्वच्छता आज जेसे ऐप के ज़रिए उपभोक्ता अपनी शिकायतें लगातार दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 6000 से भी अधिक शहर के लोगों को स्वच्छता आज ऐप से जोड़ा जा चुका है, जिससे वह अपनी समस्याओं को लगातार कंपनी तक पहुंचा रहे हैं। कंपनी द्वारा मानक समय से पूर्व ही समस्या का त्वरित समाधान कराया जा रहा है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!