तलवाड़ा।गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सहस्त्र ओदीच्य ब्राह्मण समाज तलवाड़ा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर देश की समृद्धि और खुशहाली को लेकर विप्रवर के द्वारा महारुद्र वैदिक ऋचाओं से गूंज उठा। शाम को प्रतिभाओं ओर भामाशाह का पगड़ी पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज दिनेश त्रिवेदी ने की। मुख्य अतिथि बांसवाड़ा नगर परिषद अध्यक्ष जैनेंद्र त्रिवेदी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीनारायण शुक्ला, बृजमोहन त्रिवेदी, मोहन लाल शुक्ला,कृष्णकांत त्रिवेदी, गिरीश उपाध्याय, नरेश त्रिवेदी, बालकृष्ण, हरिवंश शरण थे। स्वागत समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी,सांस्कृतिक मंत्री कपिल त्रिवेदी और युवाध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिवेदी ने तिलक, दुपट्टा, पगड़ी पहनाकर किया। अतिथियों ने कहा कि नियमित आराधना और वैदिक ऋचाओं, पौराणिक पद्वति साधना दैनिक चर्या में लाना आवश्यक है।समय।की मांग के अनुसार बालकों में कर्मकांड के संस्कार डालकर उनके जीवन को आध्यात्मिक की ओर अधिक रूझान दिया जाए तो बेहतर होगा। इस अवसर पर विनय कुमार व्यास, नरेश व्यास, महेंद्र,कमल, पंकज, चंद्रकांत,दिनेश व्यास, प्रभाकर, देवकीनंदन व्यास, दिलीप, कपिल, जगदीश व्यास आदि मौजूद थे। संचालन सचिव ललित द्विवेद्वी और आभार विद्याधर त्रिवेदी ने किया।