गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित राधास्वामी सत्संग के सामने मिश्र परिवार राहुल शर्मा रजत शर्मा सतीश शर्मा घनश्याम शर्मा सहित समस्त परिवारजनों के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथावाचक महुकलां निवासी पंडित विष्णुकृष्ण शास्त्री द्वारा व्यास पीठ से कहा गया कि श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ के अनुसार कर्म प्रधान जीवन एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा भाव जीवन को श्रेष्ठ बनाता है! कथा श्रवण कार्यक्रम के दौरान पहुंचे गंगापुर सिटी नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं कुहू स्कूल निदेशक ब्राह्मण समाज अध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा द्वारा कहा गया कि पारिवारिक धार्मिक आयोजन से जीवन में आध्यात्मिक शांति एवं आपसी प्रेमभाव सौहार्द को बढ़ावा मिलता है! कथा श्रवण कार्यक्रम के दौरान विप्र फाउंडेशन राजस्थान जिला इकाई गंगापुर सिटी युवा जिलाध्यक्ष धनेश शर्मा ब्राह्मण समाज पूर्व कोषाध्यक्ष शिवचरण शर्मा अन्ना,भाजपा मंडल महामंत्री मिथिलेश व्यास ,जीतू गुर्जर,विकास गुर्जर सहित अनेक प्रबुद्ध जन एवं भक्त माता-बहने,बाल -गोपाल उपस्थित रहे!

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।