शाहपुरा-पेसवानी। आईसीएआई भीलवाड़ा प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य सीए अशोक कुमार बोहरा ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2025 में मध्यम वर्ग के लिए विशेष सौगात दी गई है। 12 लाख तक की आय पर आयकर छूट से न केवल करदाताओं को राहत मिलेगी, बल्कि इससे बचत बढ़ेगी, क्रय शक्ति मजबूत होगी और निवेश के नए अवसर खुलेंगे। यह बजट सही मायनों में आम आदमी का बजट है, जो हर वर्ग को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा।
सीएम बोहरा ने कहा है कि इस बजट में स्टार्टअप, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सीए अशोक कुमार बोहराने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट आर्थिक सुधारों की दिशा में बड़ा कदम है और इससे मध्यम वर्ग के करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी। इससे बाजार में मांग और निवेश को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। यह बजट देश के हर नागरिक के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का नया मार्ग प्रशस्त करेगा।