भीलवाडा।भारत विकास परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी ने दिल्ली में हुई केन्द्रीय कोर बैठक के बाद राजस्थान रीजन (उत्तर पश्चिम रीजन) की मुख्य दायित्वधारियों की कार्यकारणी घोषित की। जिसमें भारत विकास परिषद गंगापुर शाखा के सदस्य सीए संदीप बाल्दी को सत्र 2025-26 के लिए पुनः रीजन का महासचिव मनोनीत किया। राजस्थान में भारत विकास परिषद की 260 से अधिक शाखाएँ और 16,000 से अधिक दाम्पत्य सदस्य हैं। पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट बाल्दी, इससे पूर्व सत्र 2024-25 में भी भारत विकास पारिषद राजस्थान के रीजनल महासचिव का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। बाल्दी सत्र 2022-24 में भाविप ट्रस्ट एवं प्रोटीज़ प्रोजेक्ट के राष्ट्रीय मंत्री और सत्र 2019-22 में राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय महासचिव का दायित्व भी निर्वाहन कर चुके हैं। 23-24 दिसंबर 2024, जालंधर में आयोजित भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में बाल्दी के नेतृत्व में भारत विकास परिषद द्वारा राजस्थान में किए जा रहे सेवा और संस्कार कार्यों के लिये रीजन को देश का सर्वश्रेष्ठ रीजन भी घोषित किया गया था। रीजनल अध्यक्ष सीए अरविंद गोयल कोटा और रीजनल वित्त सचिव सीए राकेश गुप्ता, भिवाडी के दायित्व की भी घोषणा की गई।