सीए छात्रों के लिए यादगार और प्रेरणादायक कार्यक्रम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं: सीए पुनीत मेहता
सीए स्टूडेंट में भी राम 2.0 को लेकर काफ़ी जोश और उत्साह दिख रहा है
भीलवाड़ा।दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बोर्ड ऑफ स्टडीज के तत्वावधान में, भीलवाड़ा शाखा द्वारा सीए स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन 6 और 7 फरवरी 2025 को किया जाएगा। शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम “राम – रिसेट, अचीव, मेंटेन” थीम पर आधारित होगा। यह थीम छात्रों को जीवन में पुनः नई ऊर्जा के साथ अपनी दिशा तय करने, लक्ष्य हासिल करने और उसे बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगी। शाखा सचिव सीए मुरली अटल ने कहा, “यह कॉन्फ्रेंस सीए छात्रों के लिए एक अद्वितीय मंच होगा, जहां वे अपने ज्ञान और कौशल का विस्तार कर सकेंगे और पेशेवर दृष्टिकोण प्राप्त कर सकेंगे। शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए पुनीत मेहता ने बताया कि, “स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस के पोस्टर विमोचन के साथ ही इस आयोजन की शुरुआत हुई है। हम इसे छात्रों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक कार्यक्रम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” कॉन्फ्रेंस के लिए आधिकारिक पोस्टर का विमोचन शाखा परिसर में भव्यता के साथ किया गया। पोस्टर विमोचन और कॉन्फ्रेंस की आधिकारिक घोषणा के दौरान सभी पूर्व शाखा अध्यक्ष और 100 से अधिक सीए सदस्य मौजूद रहे। सीए स्टूडेंट्स में भी “राम 2.0” को लेकर काफी जोश और उत्साह दिख रहा है। यह दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस सीए छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। कार्यक्रम में विभिन्न सत्र, विशेषज्ञ वक्ताओं के व्याख्यान, और छात्रों के लिए इंटरैक्टिव गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।