सहकार भारती, राजस्थान विचार गोष्टी संपन्न, लगभग 1400 प्रबुद्धजन रहे उपस्थित
भीलवाडा। सहकार भारती, राजस्थान विचार गोष्ठी की शुरुआत मां भारती एवं सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मणराम ईनामदार के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम से प्रारंभ हुआ। स्वागत उद्बोधन सीए सुनील सुराणा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा गोखरू ने सहकारिता में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने पर ज़ोर दिया। सहकार भारती, राजस्थान के प्रदेश महामंत्री सीए सुनील सोमानी ने बताया कि सहकार भारती एकमात्र संस्था है जो बिना संस्कार नहीं सहकार ध्येय को लेकर सहकारिता के क्षेत्र में सक्रिय संगठन है। अपने विभिन्न प्रकोष्ठों के माध्यम से भारत देश के 28 प्रदेशों से के लगभग 700 जिलों में सक्रिय हैं साथ ही मिठाई प्रकल्प की जानकारी देते हुए एक सेवा कॉऑपरेटिव के गठन का प्रस्ताव भी रखा गया जिसे संपूर्ण सदन ने ओम के उच्चाचरण के साथ दोनों हाथ उठाकर सहमति जताई। प्रखर राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने सहकारिता से सक्षम समृद्ध भारत विषय पर विचार गोष्ठी को संबोधित किया सनातनी समाज में एक जुटता के लिए हिंदुओं को अब एक होना होगा। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद लोगों से आजादी के बाद 70 साल की उपलब्धि के बारे में पूछते हुए कहा कि इन 70 सालों में सत्ता के दलालों ने सनातनी हिंदुओं को अपने ही देश में आठवें दर्जे का नागरिक बना दिया है बंगाल कश्मीर दिल्ली केरल से हिंदू लोग पलायन कर रहे हैं इसके लिए और कोई नई बल्कि हम लोग ही जिम्मेदार हैं क्योंकि हम भगत सिंह पड़ोसी के घर में पैदा होने वाली सोच रखते हैं सनातनी अब भी नहीं संभले तो देश की दिशा और दिशाएं बदलने से कोई रोक नहीं पाएगा। देश की राजनीति में तंज करते हुए कुलश्रेष्ठ ने कहा दूसरों पर दोषारोपण करने से काम नहीं चलेगा यह देश हमेशा से कर्म प्रधान रहा है। इस अवसर पर सेवा कॉऑपरेटिव के माध्यम से छोटे-छोटे घरेलू कार्य हेतु कारीगर, एसी रिपेयरिंग, प्लंबर सफाई कर्मी, चौकीदार, लाईट रिपेयर, हलवाई, कारपेंटर पढाई, आदि काम की आवश्यकता होती है तो हमें सनातनी सेवा प्रदाता ढूंढना कठिन होता है इस हेतु सेवा कॉऑपरेटिव की आवश्यकता महसूस की गई जिस पर जल्द ही सहकार भारती, भीलवाड़ा के बैनर तले सोसायटी गठन करने का प्रस्ताव पारित हुआ। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान से समापन हुआ। विचार गोष्ठी में सभागार के बाहर भी अतिरिक्त स्क्रीन लगाकर बैठक व्यवस्था की गई। गोष्ठी में लगभग 1400 प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सहकार गौरव सम्मान हनुमान प्रसाद अग्रवाल, छीतर मल लढ़ा, बाल कृष्ण स्वर्णकार एवं स्व. भगवती लाल बहेड़िया की स्मृति में श्रीमती पुष्पा बहेड़िया को दिया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गजानंद बजाज, अंबालाल पटेल एवं राजकुमार गहलोत मंचासीन थे। भीलवाडा जिला अध्यक्ष सुभाष चेचानी, जिला महामंत्री दुर्गा लाल सोनी, प्रदेश सह कोष प्रमुख पुनीत सोमानी, जिला कोषप्रमुख नवनीत तोतला, सीए प्रकोष्ट मनोज सोनी, संगठन प्रमुख रामनरेश विजयवर्गीय, जिला उपाध्यक्ष भैरूलाल बाल्दी, नगर अध्यक्ष संजय पांडे, मुकुट बसेर, सीए सत्यनारायण लाठी, श्रीमती विजय सुराणा, श्रीमती प्रभा सिसोदिया, श्रीमती कमलेश सेठी, श्रीमती कविता विजयवर्गीय, जिला मंत्री प्रहलाद ईनाणी, दिनेश आगाल एवं जिला एवं महानगर कार्यकारिणी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।