कार्यकर्ता सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने की समीक्षा कार्यकर्ताओं मे भरा जोश

Support us By Sharing

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विनम्रता और संवेदनशीलता के साथ आप सभी कार्यकर्ताओं से सौ दिन का समय मांगा था। उसमें से पच्चास दिन बीत गए शेष पच्चास दिनों में हम सभी यहां बैठे लोग 365 दिन कार्य करने वाले जिम्मेदार कार्यकर्ता है, जान फूंकने वाले कार्यकर्ता बैठे है। इस चुनाव की धुरी है। यह देश का नही बल्कि दुनिया का चुनाव है। भाजपा के खिलाफ हमारे नेता के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश के अंदर के ही नही दुनिया के अंदर की भाजपा विरोधी शक्तियां कार्य करेगी उनसे हमें सावधान रहना है। यह मामूली चुनाव नही उनको भी पता है यदि एक मौक़ा और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल गया। भाजपा को मिल गया तो दुनिया के अंदर किसी देश में हिदूस्तान से मुकाबला करने की शक्ति नहीं होंगी। हम सभी का सौभाग्य है हम 365 दिन कार्य करने वाले कार्यकर्ता है। उक्त बातें सोमवार को यमुनानगर के कोरांव विधानसभा की बैठक लक्ष्मी गार्डन कोरांव व मेजा विधानसभा की बैठक डीजीएस गेस्ट हाउस मेजा में आयोजित वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि इलाहाबाद लोकसभा क्लस्टर प्रभारी व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, कोर कमेटी, विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।आगे उन्होंने कहा यही समय है, सहीं समय है। देश में भाजपा की सरकार ही बनने वाली है। देश मे मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनने वाले है। यह हम ही नही, पूरा देश कह रहा है, मीडिया कह रही है, हमारे विरोधी भी कह रहे हैं। हमारे नेता ने देश की संसद में नारा लगवाया है अबकी बार चार सौ पार। इसीलिए आपके बीच आग्रह करने आए है। बैठक की सार्थकता तभी है यहां से जब हम सब संकल्प लेकर जाएं कि आज से मतदान तक हमारे जीवन का 24 घंटा भारतीय जनता पार्टी को समर्पित रहेगा। तभी बैठक की सार्थकता है। काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी यमुनापार शुशील त्रिपाठी ने कहा कि यदि ईमानदारी से हमनें बूथ की 11 सदस्यीय टीम और पन्ना प्रमुखों का गठन कर लिया तो सभी बूथों में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल ने कहा कार्यकर्ताओं में भारत माता की जय, वन्देमातरम् , जय श्री राम का नारा लगाते ही असीम शक्ति का संचार हो जाता है इस लिए सभी बूथों पर हम चुनाव जीतेंगे उसमें तनिक भी संदेह नहीं है।लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल ने कहा संगठन के एक-एक कार्य ईमानदारी से पूरा करेंगे तो एतिहासिक जीत होगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे यमुनानगर जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार जताते हुए पुनः विश्वास दिलाया कि हम इलाहाबाद लोकसभा का चुनाव कार्यकर्ताओं के मेहनत से पांच लाख मतों से जीतकर शीर्ष नेतृत्व को सौंपेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों जनप्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!