इआरसीपी नहर परियोजना के लिए आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन के पोस्टर का कैबिनेट मंत्री भजनलाल ने किया विमोचन
भरतपुर-पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवाने के लिए, किसान नेता डॉ नरेंद्र सिंह फौजदार के नेतृत्व में आज भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट पर ERCP नहर परियोजना के लिए आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन के पोस्टर का विमोचन सर्किट हाउस भारतपुर में कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव द्वारा किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश लिलोठिया, भरतपुर जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा, मदन मोहन अरोरा और जिला संयोजक अभिषेक शर्मा के साथ आंदोलन के पोस्टर का विमोचन सर्किट हाउस में किया गया।
कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इआरसीपी नहर परियोजना के आंदोलन को भरपूर समर्थन दिया जायेगा और हम तन मन से चाहते हैं कि इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिले ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश लिलोठिया ने कहा कि किसान मजदूर विद्यार्थी यूनियन अंगद के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का वह प्रशंसा करते हैं और शुभकामना देते हैं कि जल्द ही ERCP लागू हो।
उल्लेखनीय है कि आज दोपहर 11:00 बजे भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट के सामने अनेक संगठनों और राजनीतिक दलों के लोगों की मौजूदगी में किसान मजदूर विद्यार्थी यूनियन अंगद के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाऐगा।