कैबिनेट मंत्री जाटव ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
– ग्राम पंचायत रायपुर का करा दिया कायाकल्प
भरतपुर-पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने ग्राम पंचायत रायपुर और चाय क्षेत्र के गांव में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एव शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि विकास कराना तथा क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान कराना मेरी प्राथमिकता है और रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास कार्यों पर ध्यान देती है, जब कि गैर कांग्रेसी दल जनता को गुमराह कर कुर्सी का सपना देखती हैं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दुबारा रिपीट होगी और भाजपा का राजस्थान में सरकार बनाने का जो सपना है वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने की भांति जैसा साबित होगा। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा वैर की ग्राम पंचायत रायपुर में 35 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन एवं पंचायत में 32 लाख रुपए के अन्य कार्यों सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग डीसी के लगभग 3 करोड रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
वैर विधानसभा वासियों के मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा, क्षेत्र का विकास और जनसेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम में तोताराम प्रधान नगर पालिका उप चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज गर्ग,पूर्व उपप्रधान महेश मीणा,पूर्व सरपंच रामसुख सैनी, उद्योगपति प्रताप सिंह गुर्जर, नगर पालिका भुसावर पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश अवस्थी, विक्रम सिंह धाकड़ कैबिनेट मंत्री जाटव के मीडिया प्रभारी ऋषि बदनपुरा आदि मौजूद रहे।