पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की जरूरत- केबीनेट मंत्री खराड़ी
भीलवाड़ा|राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने रविवार को जिले के मोतीबोर का खेड़ा स्थित श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम की गतिविधियों का जायजा लेते हुए कैंसर सहित अन्य रोगों के उपचार में उपयोग होने वाली चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी प्राप्त की।
आश्रम पहुंचने पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चैधरी ने केबिनेट मंत्री खराड़ी और उनकी पत्नी का पारंपरिक साफा बांधकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें आश्रम का साहित्य भेंट किया गया। चैधरी ने मंत्री खराड़ी को आयुर्वेद और पादप चिकित्सा पद्धति की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आश्रम के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन कराते हुए नवग्रह वाटिका, नवग्रह गौदर्शन गौशाला और नवग्रह पिरामिड के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री खराड़ी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद आयुर्वेद की प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
मंत्री खराड़ी ने श्री नवग्रह आश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा, यह संस्थान न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश का गौरव है। इसने आयुर्वेद की ख्याति को भारत ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर बढ़ाने का काम किया है। यहां का औषधीय उपवन दुर्लभ और अद्वितीय है। देशी गायों के संरक्षण और संवर्धन में आश्रम द्वारा किए जा रहे कार्यों से मैं अत्यंत प्रभावित हुआ हूं। आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों का विकास हमारे पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर नवग्रह आश्रम के महिपाल चोधरी, जितेंद्र चोधरी, डा पंकज सैनी, आसींद के तहसीलदार और सरपंच देव लाल जाट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। सरपंच जाट ने क्षेत्र की समस्याओं के संबध में मंत्री खराड़ी को ज्ञापन भी सौंपा।