चिमनी गाँव में कैबिनेट मंत्री ने रमेश व्यास की मूर्ति का किया अनावरण
लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को लगाई फटकार समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश
लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई: विश्वेंद्र सिंह
कुम्हेर । क्षेत्र के गांवों चिमनी में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने रमेश व्यास की मूर्ति का अनावरण किया।
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह से ग्रामीणों ने पानी और सड़क की समस्या से अवगत करा कर सब सेंटर पर चिकित्सा कर्मी लगाने की की मांग की। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी तथा चंबल विभाग के अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई और शीघ्र समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को 1 महीने पहले सड़क बनाने के निर्देश दिए थे इस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह को आश्वासन देते हुए कहा तीन-चार दिन में कार्य शुरू कर दिया जाएगा लेकिन 1 मह बाद भी सड़क कार्य शुरू नहीं करने पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा 3 दिन में कार्य शुरू नहीं किया तो करूंगा एपीओ ।
प्रधान श्यामवीर सिंह, मंडी समिति चेयरमैन मनोज शर्मा, खाद सुरक्षा समिति के सदस्य वोवी सिंह,आजउ सरपंच मनोज सिंह, अजीत सिंह, केदार सैनी, एसडीएम वर्षा मीणा, विकास अधिकारी मोहन सिंह, तहसीलदार मानवेंद्र जयसवाल, सीडीपीओ महिंद्रा अवस्थी, लालाराम जाटव, देबू बोरई ,कर्मवीर गुन सारा, गजेंद्र आदि मौजूद रहे।