डीग बार ऐशोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी को केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने दिलवाई शपथ


डीग बार ऐशोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी को केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने दिलवाई शपथ

डीग- न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ द्वारा बार एशोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शिरकत की । इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अभिभाषक संघ द्वारा चांदी का मुकुट , स्मृति चिन्ह व माल्यर्पण कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया । इस दौरान कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष हरीश शर्मा ने किया वहीं कैबिनेट मंत्री विशवेंद्र सिंह ने बार एशोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई । इस अभिभावक संघ द्वारा कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह से नगर रोड स्थित नवीन न्यायालय परिसर में चेंबर बनाने की मांग की गई इस पर मंत्री सिंह ने समस्या के समाधान शीघ्र कराने को कहा । वहीं इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने डीग को नवीन जिला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए आभार जताया और कहा कि डीग के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी । इस अवसर पर एडीजे रामचरण मीणा , एसडीएम रवि गोयल , तहसीलदार पुष्कर सिंह , एडिशनल एसपी गुमनाराम सहित प्रशासनिक अधिकारी , पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा राकेश एडवोकेट जयप्रकाश शर्मा सुरेश एडवोकेट लखन कुंतल व अधिवक्ता मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें :  दो करोड़ की लागत से सडक निर्माण, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now