कांग्रेस सरकार जो लोगों से वादा करती है उसे हर-हल में पूरा करती है: विश्वेंद्र सिंह
5 साल में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए क्षेत्र में गुंडागर्दी नहीं पनपने दी
कुम्हेर। कस्बे स्थित नदबई रोड पर 68 करोड़ 30 लाख रू की लागत से बनने वाले बाईपास का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा नदबई रोड स्थित रीठोटी मोड़ पर किया गया। कुम्हेर में बनने वाले बाईपास भरतपुर कुम्हेर मार्ग पर स्थित बैलारा नहर से कुम्हेर डीग मार्ग पर स्थित पला मोड तक निकाला जाएगा । बार्डपास रोड से बाबैन रोड ,हेलक रोड ,पपरेरा रोड, नदबई कुम्हेंर रोड सुपावास रोड सहित कई मार्ग जुड़ जायेंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का लोगों ने चांदी का मुकुट तथा 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मैं सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद देता हूं की बाईपास के लिए 68 करोड़ 30 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है। अब जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने 5 साल में बिना भेदभाव के विकास किया है। क्षेत्र में गुंडागर्दी नहीं पनपने दी। मेरा डीग कुम्हेर के लोगों से 14 पीढ़ी पुराना रिश्ता है। इस बार क्षेत्र के लोग क्षेत्र में शांति व्यवस्था तथा विकास चाहते हैं। तो दोबारा से और मौका दें। जिससे अधूरे पड़े विकास कार्यों को में पूरा कर सकूं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी जो लोगों से वादा करती है वह कभी पूरा नहीं करती और कांग्रेस सरकार जो वादा करती है उसे हर हाल में पूरा करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि मोदी ने पिछली बार लोगों से कहा कि केंद्र में सरकार बनेगी तो काला धन वापस लाऊंगा और प्रत्येक के खाते में 15- 15 लाख रुपए आएंगे लेकिन 5 साल पूरे होने को जा रहे हैं किसी के खाते में ₹1 नहीं आया। केंद्र की सरकार पीएम मोदी ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार आते ही दो करोड़ लोगों को नौकरी दूंगा लेकिन मोदी सरकार का यह भी वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे 5 साल के कार्यकाल में 500 करोड़ के विकास कार्य कराए हैं अगर अगली बार मुझे जिताकर भेजोगे और प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई तो 1000 करोड रुपए का विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने इस बार विकास की गंगा बहा दी। जनता ने जो मांगा सीएम अशोक गहलोत ने उसी को सब कुछ दिया। कार्यक्रम में चैयरमैन राजीव अग्रवाल, निरंजन टकसालिया तथा डीग कुम्हेर क्षेत्र से आए सरपंचों ने मंत्री विश्वेंद्र सिंह को भरोसा दिलाया कि इस बार सभी ग्राम पंचायत से अच्छी मतों से जीत कर भेजेंगे। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा
बाईपास की दूरी 9.89 किलोमीटर होगी। बाईपास बनने से कुम्हेर कस्बे में जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही इस रोड पर आने वाली सभी जमीनों की कीमत बढ़ जाएगी। भरतपुर और डीग जाने वाले लोगों को बाईपास से होकर गुजरने में समय की बचत होगी। कुम्हेर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कुम्हेर में बाईपास होने का सपना था जो सपना अब साकार हुआ है इससे कुम्हेर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी फायदा होगा। कुम्हेर कस्बे में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। कुम्हेर में जाम लग जाने के कारण कई-कई घंटे लोग जाम में फंस जाते थे । जाम में फंस जाने के कारण दुर्घटना में घायल एवं पेशंटों को लाने ले जाने में भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ता था। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ढोला गायन का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान पति श्यामवीर सिंह, सरपंच मनोज शर्मा, पूर्व सरपंच रणवीर सिंह बेलरा, नींबू सरपंच, धांसू पहलवान, गजेंद्र सिंह सुरोता, राजपाल सरपंच, जिला परिषद सदस्य गोरधन सिंह रीठोटी, पूर्व ज्वाला लवानिया, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, उप चैयरमेन लक्ष्मीकांत शर्मा, आदि लोग मौजूद थे।