समता आंदोलन के सत्रहवें स्थापना महोत्सव में उपस्थित होने हेतु किया आह्वान


भरतपुर, जसवंत नगर काॅलोनी में बृजेश शर्मा के निवास पर विजय सिंघल की अध्यक्षता में संभागीय स्तर पर, दिनांक 25 मई, 2024 को गिरीश रिसोर्ट भरतपुर में सायं 5.30 बजे मनाये जाने वाले, समता आंदोलन के सत्रहवें स्थापना महोत्सव में सभी को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया । आज के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समता आंदोलन अपनी महती भूमिका का निर्वाह कर रहा है।
समता आंदोलन हर वर्ग के शोषित, पीड़ित व वंचित का हितैषी है और उनके हक के लिए संघर्षरत है।
समता आंदोलन “एक राष्ट्र-एक जान, हर इंसान-एक समान, सर्वे भवन्तु सुखिनः-सर्वे सन्तु निरामया ” के सिद्धांत पर काम कर रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य वार्ताकार केदारनाथ पाराशर रहे, मनीष गुप्त, ने भी विचार दिए। इस कार्यक्रम में,अशोक शर्मा सारस चौराहा, सुखवीर सिंह, राधेश्याम शर्मा, विनोद कुमार, मनीष कुमार, सोनू शर्मा, बृजेश कुमार, विनोद शर्मा, अशोक बांसरोली, निखिल लवानियां आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अन्त वयोवृद्ध राधेश्याम शर्मा ने सभी से कार्यक्रम में पंहुचने के लिए आह्वान किया ।


यह भी पढ़ें :  68 जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 14,17 व 19 वर्ष में चुडादा स्कूल की बालिकाओं ने परचम लहराया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now