जहाजपुर की बेटी को डायन बता फिर शर्मशार करने वाली वारदात; बहु को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा


जहाजपुर की बेटी को डायन बता फिर शर्मशार करने वाली वारदात; बहु को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा, ससुराल वालों ने लोहे को गर्म कर हाथ-पैर और चेहरा जलाया, दांत भी तोड़े

 

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र से खबर एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाली सामने आई है। 22 साल की विवाहिता को डायन बताकर उसके सुसराल के लोगों ने उसे गर्म चिमटे से दाग दिया। फिर से लालची ससुराल वालों ने अपनी बहू को बेरहमी से पीटा ओर चिमटे को गर्म कर उसकी पीठ व पैरों को जला दिया ओर इतनी मारपीट की जिससे उसके दांत भी टूट गए। अभी भीलवाड़ा के अस्पताल में भर्ती है पीहर पक्ष वाले इसका इलाज करा रहे हैं। ससुराल वाले अपनी बहु को डायन मानते थे, इस कारण उसके साथ प्रताड़ना की गई। अभी इसका जिला अस्पताल भीलवाड़ा में उपचार चल रहा है।
जहाजपुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने बताया कि जहाजपुर में रहने वाली महिला के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में उसकी बेटी की शादी अजमेर जिले के सरवाड़ गांव में रहने वाले एक युवक से की थी। शादी के एक साल बाद बेटा भी हो गया था। उसके बाद से ससुराल के लोगों का व्यवहार बदलने लगा और मारपीट करना शुरू कर दिया। बेटी को पीहर भेजना भी बंद कर दिया। जहाजपुर थाना पुलिस ने बताया कि पीडिता अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल मामला पंजीबद्व कर लिया है। पुलिस दल को सरवाड़ भेजा जायेगा।
यह मामला अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे मे भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर की बेटी के साथ हुआ है। इस मारपीट की घटना में साथ साथ बेरहम ससुराल वालों ने जेसीबी मशीन से गड्ढा कर उसमें बहू को डाल भी दिया। पीड़िता ने जहाजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि उसकी शादी 14 मई 2021 को सरवाड़ निवासी लड़के के साथ हिन्दू रीति रिवाज एवं समाज में प्रचलित प्रथा के अनुसार ग्राम जहाजपुर मे विवाह सम्पन्न हुआ था। माता पिता एवं समाज के व्यक्तियों ने स्त्रीधन के रूप मे खाने पीने के बर्तन एवं पंखा, बेवडा, कुलर, अलमारी, एल. सी. टी. सोने का मादलिया, आधा तोला का चांदी की पायजेब 3.50 ग्राम, चांदी की गले मे चैन, 125 ग्राम, रोकड 30 हजार, हथलेवा व सोना का कानों के टोप्स, आधा तोला का मंगल सूत्र सोने का व अन्य सामान स्त्रीधन के रूप मे मुझे को दिये जो वर्तमान मेरे ससुराल वालों के पास है।
शादी के बाद अपने ससुराल मे आने जाने लगी एवं अपने पत्नी धर्म का पालन करने लगी। बाद में एक पुत्र हुआ जो कि लगभग एक वर्ष का है। वर्तमान में अपने ससुराल में निरन्तर रहती आ रही हूं शादी के बाद एक भी बार मुझे अपने पीहर में नहीं भेजा। एक दो बार मेरे माता पिता मुझ से मिलने सरवाड गये लेकिन मिलने नही दिया। मेरे पुत्र के पैदा होने के बाद पति दीपु व उसके घर वालो का व्यवहार बदल गया तथा आये दिन मेरी सास मुझे डायन कहने लगी तथा ननद, ससुर, काकी ससुर, देवर निवासी सरवाड ने एक षडयन्त्र रचकर मेरे मुंह के दांत तोड दिया। सास ने मेरी छाती पर पैर रख कर दिया तथा अन्य अभियुक्तगण ने दोनों पैर व हाथ गाल पीठ पर लोहे की चम्मच को गैस पर गर्म करके मेरे डाव लगाया दिया तथा सिर के बाल काट दिये तथा सिर पर सांस ससुर ने ईटो की मारी तथा आये दिन लकड़ी से मारपीट करते हैं।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में पहली बार मृत्युंजय महादेव मन्दिर में एकादशी रूद्र महाभिषेक किया

विवाहिता सब याद कर सहम जाती

पिता ने बताया कि 24 जून को सूचना मिली कि ससुराल के लोगों ने उनकी बेटी को डायन बताकर बाल काट दिए है और उसके शरीर पर गर्म डाम लगाए है। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई है। 26 जून को समाज के लोगों और सरवाड़ पुलिस के साथ बेटी के ससुराल पहुंचा। बेटी को जहाजपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। उसका पांच दिन से इलाज चल रहा है। इस दौरान भी अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार को याद कर सहम जाती है और रोना शुरू कर देती है। थाना प्रभारी ने कहा कि महिला के स्वस्थ होने पर बयान लिया जाएगा।

भीलवाड़ा में पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

भीलवाड़ा में 2 साल पहले भी एक महिला डायन जैसी कुप्रथा का शिकार हुई थी। 2 साल पहले जहाजपुर के उलेला गांव में भी एक 65 साल की बुजुर्ग को डायन बताकर पड़ोसी ने बुरी तरह पीटा था। उसके बाद करीब 35 फीट गहने कुएं में उसे मरने के लिए फेंक दिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now