सडक हादसे में कांबडिया की मौत, करीब एक दर्जन हुए घायल


सडक हादसे में कांबडिया की मौत, करीब एक दर्जन हुए घायल

निजी बस ने काबंडियों की पिकअप में मारी टक्कर, कांबड़ बदलने के लिए साथियों का इंतजार कर रहे घायल

घायलों को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, राष्ट्रीय राजमार्ग पर डहरामोड के समीप हादसा

नदबई, 19 जुलाई।आगरा जयपुर राजमार्ग पर डहरामोड़ के समीप असंतुलित निजी बस ने कांबडियों से भरी पिकअप गाडी में टक्कर मार दी। जिसके चलते पिकअप में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर नदबई पुलिस सीओ नीतिराज सिंह व प्रशिक्षु आरपीएस मनीषा मीणा ने मौके पर पहुंच घायलों को अलग-अलग वाहन से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। साथ ही मृतक युवक के शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौपा।
पुलिस सूत्रों की मानें तो नयागांव थाना बालासर करौली निवासी विष्णु गुर्जर पुत्र सोहनसिंह अपने अन्य साथियों के साथ सौरोंजी से कांबड लेकर लौट रहा। रास्ते में डहरामोड़ के समीप अपने साथियों से कांबड़ बदलने के लिए सडक के किनारे खड़ा होकर इंतजार करने लगे। इसी दौरान निजी बस ने असंतुलित होकर पिकअप गाडी में टक्कर मार दी। हादसे में विष्णु गुर्जर की मौके पर मौत हो गई। जबकि, करौली नयागांव निवासी जागीर गुर्जर पुत्र भलकेराम, रामवीर गुर्जर पुत्र गयान सिंह, भारती पुत्र जयसिंह गुर्जर, अजय गुर्जर पुत्र कमल गुर्जर, बालकदास पुत्र बलराम गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर पुत्र बाबू गुर्जर, राहुल गुर्जर पुत्र भागमल, राकेश गुर्जर पुत्र लच्छी गुर्जर, कल्ला गुर्जर पुत्र व रोहिताश सहित निजी बस परिचालक शेरसिंह पुत्र शिवशंकर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सात घायलों को जिला चिकित्सालय व चार अन्य घायलों को महुआ चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने जिला चिकित्सालय में मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सुपुर्द किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now