कैंब्रिज हाईस्कूल एण्ड काॅलेज का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, बच्चे हुए पुरस्कृत


 प्रयागराज।नगर पंचायत शंकरगढ़ स्थित कैम्ब्रिज हाईस्कूल एण्ड काॅलेज में हुए वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस पर कक्षाओं में टॉपर रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेन्द्र पांडेय ने बताया कि विद्यालय में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ,नौ और 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस मनाया गया। इसमें कक्षाओं में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक एवं माता-पिता भी मौजूद रहे। इसके साथ ही विद्यालय में शैक्षणिक वर्ष में कक्षाओं में कराई गई विभिन्न गतिविधियों के विषय में अभिभावकों को विस्तारपूर्वक बताया गया। विशेष अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा नर्सरी से अंशिका, अदिति,अपूर्वा पाठक, एल के जी से रेयान खान, प्रनीत कुमार,सौर्य पाठक, यू के जी से विक्रमादित्य सिंह, आरूष राय,शुभी तिवारी, एक से सिदरा अंसारी,अथर्व पांडेय, तेजस गुप्ता, दो से अवनी सिंह, अवी तिवारी,जयश केसरवानी, तीन से धैर्या सिंह, आदर्श दुबे,अभिषेक द्विवेदी,चार से इकरा सिद्दीकी,जिया उल आबदीन, सना शकील अंसारी,पांच से आस्था त्रिपाठी,ओजस सिंह, नितिन केसरवानी,छः से साहिल सिंह, अनन्या द्विवेदी,तृषा गुप्ता, सात से अवनी केसरवानी,अमन राठौर,अनुज पांडेय, आठ से उत्कर्ष त्रिपाठी,आयुष मिश्रा,वीर गुप्ता,नौ से शिखा गौतम,आदित्य राज, कनक त्रिपाठी,ग्यारह से अंशिका द्विवेदी,यशी केसरवानी, नित्या केसरवानी क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। प्रबंधक संतोष त्रिपाठी बच्चों की सफलता की भूर प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, मनी शंकर दुबे,सौरभ प्रकाश, धर्मराज कुशवाहा,पंकज मिश्रा,मनोज तिवारी,पंकज श्रीवास्तव, राजेश गोस्वामी ,अखिलेश पांडे,दीपक केशरवानी,इमरान अहमद,अनुभव पांडेय,रीतू सुसारी,सिम्मी गुप्ता,रेखा सिंह,मीरा श्रीवास्तव,रीना गोस्वामी,मधु,सोमवती, उषा, प्रीती,वन्दना,स्मिता,निहारिका, अंजू,आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now