धीरज बाबा मेला में ऊंट ऊंटनी नृत्य ने मन मोहा

Support us By Sharing

शोभा यात्रा के साथ मेला शुरू

पथैना में कुश्ती दंगल आज

भरतपुर|श्री धीरज बाबा मेला कमेटी,ग्राम पंचायत एवं गांव की समस्त सरदारी की ओर से गांव पथैना में 311 वां श्री धीरज बाबा मेला शोभा यात्रा एवं धीरज बाबा की जय कर के साथ शुरू हो गया । यात्रा निकालने से पहले गांव के श्री बिहारी जी मंदिर की पताका फहराई और घोड़ा-घोड़ी एवं ऊंट- ऊंटनी की ड्रांस प्रतियोगिता हुई। जिसमें डीजे वं बैण्डबाजे की धुन पर अनेक प्रकार के करतब दिखा कर दर्शकों का मन मोह लिया। ये शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के बाजार तथा प्रमुख रास्तों से गुजरी और गांव के लोकदेवता धीरज बाबा की छतरी पर जाकर संपन्न हुई। पथैना के संस्थापक ठाकुर शार्दुल सिंह के 14 पुत्रो के नाम से स्थापित कोठियों के युवा घोड़ा घोड़ी पर सवार होकर हाथ में ध्वजा लेकर चल रहे थे और गांव के लोग धीरज बाबा ,शार्दुल महाराज,महाराजा सूरजमल एव देवी देवताओं की जयकारे लगाते हुए और फूल वर्षा व नाचते कूदते हुए चल रहे। श्री धीरज बाबा की छतरी पर पूजा अर्चना,हवन, गोट गायन का आयोजन हुआ। धीरज बाबा की भक्तो ने बतासा प्रसादी चढ़ाई और विश्वशांती एब परिवार कल्याण आदि की कामना की। ये मेला 29 अप्रैल तक लगेगा। मेला के दूसरे दिन सोमवार को राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती दंगल होगा, जिस में मेला कमेटी के द्वारा आखिरी कुश्ती एक लाख रुपए व गुर्ज की होगी। दंगल में महिला कुश्ती पर प्रतिबन्ध लगाया गया। दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि कैबिनेट मंत्री डाॅ.किरोडीलाल मीणा,गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम,डीग-कुम्हेर के विधायक डाॅ.शैलेष सिंह,नदबई विधायक जगत सिंह,वैर विधायक बहादुर सिंह कोली होंगे।उद्योगपति शक्ति सिंह ,सरपंच प्रतिनिधी बृजेश कुमार, बाबा सेवक राजूराजा ने बताया कि पथैना में 28अप्रेल से श्री धीरज बाबा का मेला शुरु हो गया। मेला कमेटी के द्वारा मेले के प्रथम दिन धीरज बाबा शोभायात्रा पूजा अर्चना और राजकीय स्कूल के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता

,घोडा-घोडी एव ऊंट-ऊटनी दौड हुई,विेजेता को 15 हजार , शील्ड व उप विजेता को 11हजार,शील्ड पुरूस्कार में दिया गया। पंद्रह सौ मी.की पुरूष दौड हुई ,विजेता को 4100 रू. उप विजेता को 3100 का पुरूस्कार में दिए गए।सीनियर और जूनियर वर्ग की कबड्डी हुई। धीरज बाबा के सेवक ठाकुर रमेश बाबा व ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि 29 अप्रेल को धीरज बाबा स्टेडियम पर सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक जूनियर वर्ग का तथा दोपहर एक बजे से सायं 7बजे तक सीनियर वर्ग का कुश्ती दंगल होगा। आखिरी कुश्ती एक लाख रुपए की होगी। दंगल में इसके अलावा सीनियर वर्ग में 1100 रू0 से 51 हजार एक रू0 तक कुश्तियां होगी। रात्रि 9 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्रसिंह, विशिष्ठ अतिथि कैबिनेट मंत्री डाॅ.किरोडी लाल मीणा,गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम,डीग-कुम्हेर विधायक डाॅ.शैलेष सिंह,नदबई विधायक कु0जगत सिंह,वैर विधायक बहादुर सिंह कोली होंगे। कुश्ती दंगल में महिलाओं की कुश्तियां नही कराने का निर्णय मेला की कमेटी और गांव की सरदारी ने
लिया है और महिला कुश्ती पर प्रतिबन्ध कायम रहेगा। मेला में धीरज बाबा की रिटायर्ड आई ए एस नन्नूमल पहाड़िया,शक्ति सिंह, सत्येंद्र सिंह,मोरध्वज सिंह,गजेंद्र सिंह, शिवओम गुप्ता, रॉकी सिंह, ठाकुर तेज सिंह, पूर्व सरपंच पप्पू मुल्ला,राजू राजा , विशाल सिंह,अशोक शर्मा आदि ने पूजा अर्चना की।


Support us By Sharing