ऊष्ट्र रोग निदान एवं उपचार शिविर का हुआ आयोजन


सवाई माधोपुर, 13 दिसंबर। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में पशुपालन विभाग द्वारा ऊष्ट्र संरक्षण योजना अन्तर्गत शुक्रवार को ऊंट बाहुल्य क्षेत्रों बालेर, लहसोडा, बुचौलाइ में ऊष्ट्र रोग निदान एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव गर्ग ने बताया कि शिविर में जिले के ऊष्ट्र पालको के ऊंटो को उपचार एवं सामान्य जांच व ऊंटो के उपचार हेतु निःशुल्क दवा उपलब्ध करवायी गई। उन्होंने बताया कि लहसोडा में शिविर प्रभारी डॉ. मयंक गोयल, बालेर में डॉ. नरेश गोयल एवं बुचौलाई में डॉ. चन्द्रप्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now