कैमरे मचाएंगे शोर, आ गई पुलिस… वाराणसी में डेवलप किया जा रहा हाईटेक कमांड सेंटर
वाराणसी। कैमरे मचाएंगे शोर, आ गई पुलिस…। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आवाज निकालने वाले कैमरे तिराहे-चौराहों पर लगाने की तैयारी कर रही है। कोशिश होगी कि लोग अपने घरों और कालोनियों में भी आवाज लगाने वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इसके लिए कालोनियों में बैठक कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। शिवपुर थाने में हाईटेक कमांड सेंटर डेवलप किया जा रहा है।कमांड सेंटर में तैनात पुलिसकर्मी जो बोलेंगे, वह संबंधित जगह पर सुनाई पड़ेगा और बदमाश को पीछे हटने पर विवश करेगा।
पिछले दिनो घर में घुसकर बदमाशों ने बच्ची को बनाया था बंधक
बड़ालालपुर स्थित वीडीए कालोनी निवासी एनटीसीपी के पूर्व महाप्रबंधक भाई लाल के मकान में रविवार को दिनदहाड़े घुसे दो बदमाशों ने उनकी पोती मैत्री व उसकी शिक्षिका मां सोनी को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए बंधक बना लिया था।
पुलिस ने ढाई घंटे के प्रयास के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मां-बेटी को सुरक्षित मुक्त करा लिया। इसके साथ ही भविष्य की आशंकाओं के दृष्टिगत तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।शिवपुर थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन दृष्टि के तहत पहले से शहर में कैमरे लगवाए जा रहे हैं। वीडीए कालोनी की घटना ने नया सबक दिया है। कमांड सेंटर में नेटवर्क वीडियो रिकार्डर सिस्टम भी लगाया जाएगा। इसकी खूबी अनगिनत कैमरों को कमांड सेंटर से जोड़ने की होती है। आवाज वाले कैमरे थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण होते हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।