कैमरे मचाएंगे शोर, आ गई पुलिस… वाराणसी में डेवलप किया जा रहा हाईटेक कमांड सेंटर


कैमरे मचाएंगे शोर, आ गई पुलिस… वाराणसी में डेवलप किया जा रहा हाईटेक कमांड सेंटर

वाराणसी। कैमरे मचाएंगे शोर, आ गई पुलिस…। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आवाज निकालने वाले कैमरे तिराहे-चौराहों पर लगाने की तैयारी कर रही है। कोशिश होगी कि लोग अपने घरों और कालोनियों में भी आवाज लगाने वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इसके लिए कालोनियों में बैठक कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। शिवपुर थाने में हाईटेक कमांड सेंटर डेवलप किया जा रहा है।कमांड सेंटर में तैनात पुलिसकर्मी जो बोलेंगे, वह संबंधित जगह पर सुनाई पड़ेगा और बदमाश को पीछे हटने पर विवश करेगा।

पिछले दिनो घर में घुसकर बदमाशों ने बच्ची को बनाया था बंधक

बड़ालालपुर स्थित वीडीए कालोनी निवासी एनटीसीपी के पूर्व महाप्रबंधक भाई लाल के मकान में रविवार को दिनदहाड़े घुसे दो बदमाशों ने उनकी पोती मैत्री व उसकी शिक्षिका मां सोनी को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए बंधक बना लिया था।
पुलिस ने ढाई घंटे के प्रयास के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मां-बेटी को सुरक्षित मुक्त करा लिया। इसके साथ ही भविष्य की आशंकाओं के दृष्टिगत तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।शिवपुर थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन दृष्टि के तहत पहले से शहर में कैमरे लगवाए जा रहे हैं। वीडीए कालोनी की घटना ने नया सबक दिया है। कमांड सेंटर में नेटवर्क वीडियो रिकार्डर सिस्टम भी लगाया जाएगा। इसकी खूबी अनगिनत कैमरों को कमांड सेंटर से जोड़ने की होती है। आवाज वाले कैमरे थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण होते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now