विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत नगला बद्रीपुर के शिविर का किया निरीक्षण
डीग, 5 जनवरी। जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को डीग जिले के ग्राम पंचायत नगला बद्रीपुर के शिविर का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत में स्थित कैंप में विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में पहुंच कर कैंप कार्यक्रम एवं शिविर में की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं का प्रचार -प्रसार कर उनका लाभ आम जनता तक पहुंचाएं । उन्होंने माय भारत रजिस्ट्रेशन में अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर युवाओं से रजिस्ट्रेशन करने की अपील की। जिला कलेक्टर ने बताया कि माय भारत रजिस्ट्रेशन करने के बाद युवाओं को रोजगार से संबंधित जानकारी मिलेगी और नौकरी प्राप्त करने के ओर अधिक अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही माय भारत उनके स्किल विकसित करने में भी लाभदायक साबित होगा।
उन्होंने शिविर में पहुंचकर ड्रोन प्रदर्शनी को भी देखा और शिविर में सभी प्रकार की गतिविधियां जो भारत सरकार द्वारा बताई गई है उन्हें पूरी तरह से संचालित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में भारी मात्रा में लोगों को फायदा पहुंचा है और अधिकारी इनमें ओर रुचि लेते हुए कार्यक्रम को विशेष रूप से रोचक बनाएं ताकि शिविर में आने वाले पात्र व्यक्तियों की संख्या को बढ़ाया जा सके।
जिला कलक्टर ने कैंप में उपस्थित आमजन को विकसित भारत की शपथ दिलाई और कैंप क्विज में विजेता रहे ग्रामीणों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान कैंप में कई सांस्कृतिक गतिविधियों व धरती कहे पुकार के कार्यक्रम बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस दौरान उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, चिकित्सा विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने योजनाओं को सैचुरेशन तक ले जाए ताकि जिले में कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से अछूता न रहे।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र परमार ने बताया कि 4 मोबाइल वैन की माध्यम से आज जिले में 8 शिविर आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि डीग के ग्राम पंचायत नगला बद्रीपुर और इकलहरा, कामां के ग्राम पंचायत बोल्खेरा और बिलांग, पहाड़ी के ग्राम पंचायत गंगोरा और पहाड़ी और नगर के ग्राम पंचायत जयश्री और पुणे में शिविर आयोजित किए गए।
शनिवार को यहां लगाए जायेंगे कैंप
जिला परिषद के एसीईओ ने बताया कि शनिवार को कुम्हेर के ग्राम पंचायत अभौर्रा और तालफरा, कामां के ग्राम पंचायत करमूखा और ओलांडा, पहाड़ी के ग्राम पंचायत बोडोली और खंडेवला और नगर के ग्राम पंचायत रायपुर सुकेती और पल्का में शिविर आयोजित किए जाएंगे।