नदबई पंचायत समिति में दिव्यांगजनों का लगा शिविर


26 दिव्यांगजनों ने कराया रजिस्ट्रेशन योजनाओं को लेकर किया जागरूक

नदबई|पंचायत समिति सभागार में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 26 से अधिक दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में राजस्थान सरकार की बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए विशेष योग्यजन को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजन को 20 हजार रूपये तक के कृत्रिम सहायक उपकरण उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित होने के बारे में बताया।

इससे पहले शिविर में BSSO प्रभारी झगेन्द्र सिंह ने निदेशालय विशेष योग्यजन से संचालित योजनाओं यथा सुखद दाम्पत्य जीवन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण योजना, विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना , विशेष योग्यजन पेंशन योजना, यूडीआईडी (चिन्हीकरण) योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित होने के लिए जागरूक किया। शिविर में डॉ अजय व अखिलेश ने दिव्यागजनों का परीक्षण कर उपकरण के लिए चिन्हित किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा, विकास अधिकारी सौदान सिंह, नायब तहसीदार पुष्कर चौधरी, विष्णु कुमार छात्रवास अधीक्षक मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  सामाजिक कार्यकर्ता देवकीनन्दन जायसवाल ने छात्र मोहित सैनी की पढ़ाई के लिए कलेक्टर के पास लगाई गुहार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now