दलित-आदिवासी उद्यमियों के लिए शिविर आयोजित
सवाई माधोपुर, 22 जून। राज्य सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक विकास में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्गाे की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई।
योजना के तहत एससी, एसटी वर्ग के आवेदकों को अपना उद्योग स्थापित कर प्रोत्साहित करने के लिए गुरूवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक के मुख्य आतिथ्य एवं अग्रणी जिला प्रबंधक श्योपाल मीना की उपस्थिति में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ।
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस कार्य के लिए ऋण ले उसी कार्य के लिए ऋण का उपयोग करें। ऐसा करके ही आप जीवन में प्रगति कर सकेंगे।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि योजना के तहत उद्यमियों को उद्यम की स्थापना, विस्तार, आधुनिकीकरण एवं विविधिकरण के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता अनुदान एवं अन्य सुविधाओं संबंधी प्रावधान किए गए है। उन्होंने बताया कि परियोजना लागत विनिर्माण उद्यम अधिकतम 10 करोड़ रूपए, सेवा उद्यम 5 करोड़ एवं व्यापार क्षेत्र के लिए 1 करोड़ रूपए का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अधिकतम ऋण राशि 25 लाख रूपए से कम पर 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान, 25 लाख से 5 करोड़ रूपए तक के ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं 5 करोड़ से 10 करोड़ रूपए तक के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय है। साथ ही मार्जिन मनी अनुदान परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रूपए जो भी कम हो मार्जिन मनी अनुदान राशि देय होगी। शिविर के दौरान ही 11 आवेदन पत्र तैयार कर बैंकों को भिजवाए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्योपाल मीना द्वारा रामकेश मीना निवासी खाटकलां, हरिमोहन मीना, आशाराम मीना, ऋषिकेश बैरवा, राजेन्द्र बैरवा, राजेश मीना, डालचन्द मीना, लोकेश मीना एवं राधेश्याम मीना को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए।शिविर में ज़िला संयोजक डिक्की सूरज कुमार, आरसेटी निदेशक आरसी मीना, जयप्रकाश मीना एजीएम आईडीबीआई सहित अन्य भी उपस्थित रहे।