विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डुमरिया में शिविर का हुआ आयोजन
भरतपुर, 3 जनवरी। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनकी प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने केे उद्देश्य से बुधवार को पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत डुमरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया।
उपखण्ड अधिकारी रूपवास बाबूलाल ने बताया कि शिविर के दौरान ग्राम पंचायत डुमरिया में 1830 व्यक्तियों ने शिविर में हिस्सा लिया तथा पात्र व्यक्तियों का विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पंजीकरण किया गया। ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना, पी.एम.जे.ए.वाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पी.एम. आवाज योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना राजीविका स्वच्छ भारत मिशन नमो ड्रोन एवं पीएम पोषण योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंनें बताया कि शिविर में ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर उनके तुरंत निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गए। ग्रामीणों द्वारा प्रचार रथ का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वागत कर सरकार का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर आमजन ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली। उन्होंने बताया कि षिविर में योजनाओं से संबंधित प्रचार सामाग्री, पैम्पलेट आदि का वितरण किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी में लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। शिविर के दौरान किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया के छिड़काव का डेमो भी दिया गया।
इस अवसर जनप्रतिनिधियों के रूप में सरपंच ऊषा चौला, उपसरपंच, जिला परिषद सदस्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच ने शिविर में अपनी सहभागिता दिखाई एवं डे नोडल अधिकारी किरोडी लाल मीणा, लख्मी चन्द वर्मा तहसीलदार रुदावल, राजकुमार वर्मा विकास अधिकारी पंचायत समिति रूपबास सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।