विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिविर आयोजित


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिविर आयोजित

 भरतपुर । विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शिविर लगाकर मानसिक बीमारियों से बचने के लिये दिनचर्या में बदलाव लाने की सलाह दी । प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि शिविर के दौरान मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप डागुर में स्वस्थ रहने के लिये पर्याप्त नींद लेने और तनाव मुक्त रहने के लिये प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह व शाम भ्रमण करने तथा सुपाच्य भोजन का सेवन करने की सलाह दी । इस दौरान महिला हिंसा , घरेलू हिंसा सहित बच्चों के लिये बनाये गए कानून की जानकारी भी दी गई । साथ ही लैंगिग अपराध व उसके लिये कानूनी सलाह देने के लिये कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया । इस मौके पर अधिवक्ता मृगराज मनहर, माधवेन्द्र सिंह ने भी विधि संगत न्याय पाने के लिये बनाये गए कानूनों की जानकारी दी ।


यह भी पढ़ें :  नव चेतना जागरण चार दिवसीय 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आज ध्वजारोहण द्वारा हुआ शुभारम्भ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now