पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ हेतु शिविर आज


एक छत के नीचे उपलब्ध कराईं जायेंगी सारी सुविधाएं

गंगापुर सिटी, 29 अगस्त 2024। पी एम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत विधुत निगम की ओर से सहायक अभियन्ता कार्यालय, पुराना पावर हाउस, फव्वारा चोक- गंगापुर सिटी में जैमिनी सोलर एनर्जी के तत्वाधान 30 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सोलर शिविर आयोजित किया जाएगा ।

जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियन्ता रूपसिंह गुर्जर ने बताया कि शिविर में एक ही दिन में एक छत के नीचे उपभोक्ता का रजिस्ट्रेशन करना,विद्युत लोड बढ़ाना, सोलर फ़ाइल रेडी करना, सोलर फ़ाइल को ऑनलाइन चढ़ाना, लोड ओर सोलर का डिमांड नोट जारी कर उसी दिन डिमांड नोट जमा करना और नेट- सोलर मीटर की टेस्टिंग फीस जमा कर सम्पूर्ण प्रोसेसिंग की जावेगी एवं शिविर केम्पस में ही SBI ओर PNB बैंक के द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जैमिनी सोलर एनर्जी संचालक अशोक जैमिनी ने बताया कि उपभोक्ता को शिविर में आधार कार्ड , बिजली बिल ओर केंसिल चेक या पासबुक की फ़ोटो कॉपी आदि दस्तावेज लाने होंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now