एक छत के नीचे उपलब्ध कराईं जायेंगी सारी सुविधाएं
गंगापुर सिटी, 29 अगस्त 2024। पी एम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत विधुत निगम की ओर से सहायक अभियन्ता कार्यालय, पुराना पावर हाउस, फव्वारा चोक- गंगापुर सिटी में जैमिनी सोलर एनर्जी के तत्वाधान 30 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सोलर शिविर आयोजित किया जाएगा ।
जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियन्ता रूपसिंह गुर्जर ने बताया कि शिविर में एक ही दिन में एक छत के नीचे उपभोक्ता का रजिस्ट्रेशन करना,विद्युत लोड बढ़ाना, सोलर फ़ाइल रेडी करना, सोलर फ़ाइल को ऑनलाइन चढ़ाना, लोड ओर सोलर का डिमांड नोट जारी कर उसी दिन डिमांड नोट जमा करना और नेट- सोलर मीटर की टेस्टिंग फीस जमा कर सम्पूर्ण प्रोसेसिंग की जावेगी एवं शिविर केम्पस में ही SBI ओर PNB बैंक के द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जैमिनी सोलर एनर्जी संचालक अशोक जैमिनी ने बताया कि उपभोक्ता को शिविर में आधार कार्ड , बिजली बिल ओर केंसिल चेक या पासबुक की फ़ोटो कॉपी आदि दस्तावेज लाने होंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।