अवैध खनन के विरूद्ध अभियान


जिले में कुल 07 प्रकरण बनाकर 09 वाहन जब्त, 02 प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी

भीलवाड़ा 25 जनवरी। जिला कलक्टर, श्री नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध अभियान में गुरूवार को जिले में कुल 07 प्रकरण बनाकर 09 वाहन जब्त किये गये। जिनमें से 02 प्रकरण में संबंधित थाना में अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं। 01 डम्पर पुलिस थाना हमीरगढ़, 01 टै्रक्टर-ट्रॉली पुलिस थाना मंगरोप में जब्त किये गये।

खनि अभियंता ने बताया कि निकट ग्राम माझावास (गुमानसिंह का खेड़ा), सहाड़ा में संयुक्त दल द्वारा रात्रिकालीन गस्त के दौरान अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली डिटेन करने की कार्यवाही में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा राज कार्य में बाधा पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। तत्पश्चात् मौके से अवैध निर्गमन में प्रयुक्त 7 टै्रक्टर-ट्रोली जब्त किये गये, 15 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन निर्गमन रोकने में सम्मिलित दल की हौसला अफजाई करते हुए राज कार्य में बांधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये।

माझावास क्षेत्र में चारागाह भूमि में अतिक्रमण कर बनाये गये बाडे में लगभग 65 टन खनिज बजरी जब्त की गई और संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण तोडे़ जाने एवं अवैध बजरी स्टॉक को मौके से उठाकर थाने में लाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई। इस प्रभावी कार्यवाही किये जाने से राज कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों का मनोबल कमजोर हुआ है।

यह भी पढ़ें :  गाडोलिया लौहार को मिल रहा है फायदा पीएम विश्वकर्मा योजना से

बिजौलिया क्षेत्र के निकट ग्राम नयानगर में आराजी संख्या 25 एवं 103 में खनिज सेण्ड स्टॉन के अवैध स्टॉक जब्त किये गये। निकट ग्राम भिलोड तहसील माण्डलगढ़ में खनिज बजरी के 02 अवैध स्टॉक जब्त किये गये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now