प्रयागराज। स्वीपके सहायक नोडल अधिकारी पी एन सिंह के निर्देशन में गुरुवार को संगम अपार्टमेंट सोहबतियाबाग में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया गया।इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे और मतदान के महत्व को रेखांकित किया। लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए स्वीप के सदस्य हसबीन अहमद ने लोगों को बताया कि वोट देना उनका मौलिक अधिकार है और इसी से एक निष्पक्ष, स्वतंत्र सरकार का निर्माण किया जा सकता है।ध्रुव नाम के एक युवा मतदाता ने कहा कि वह पहली बार वोट देंगे और इस बात को लेकर वह बेहद रोमांचित हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह 25 मई के दिन घर से अवश्य निकलें और वोट करें।अंत में स्वीप के नगर प्रभारी अनुपम परिहार ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलवाई और लोगों से अपील किया कि वह पूरेअपार्टमेंट के लोगों को 25 मई को बूथ पर ले जाने और वोट करने के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी वोट करें।इस अवसर पर अरविंद गौतम, देवेंद्र कुमार सिंह, जसवंत सिंह, उषा इत्यादि उपस्थित रहीं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।