शत प्रतिशत मतदान हेतु अभियान का संकल्प


शत प्रतिशत मतदान हेतु अभियान का संकल्प

तलवाड़ा|सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज बांसवाड़ा चौखरा तलवाडा की बैठक चोखरा इकाई मसोटिया अध्यक्ष मणिलाल जी जोशी कीअध्यक्षता, चोखरा अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य, चोखरा संरक्षक नरेश चंद्र जी , हरिवंश शरण त्रिवेदी , विष्णुजी रावल, दिनेश जी व्यास , देवलिया इकाई सदस्य श्रीमती मीना मेहता के विशिष्ठ आतिथ्य में दशा माता मंदिर परिसर देवलिया में संपन्न हुई।अतिथियों का स्वागत भगवती लाल मेहता इकाई अध्यक्ष देवलिया ने तिलक लगाकर किया। सभी अतिथियों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान को आवश्यक बताया और संकल्प लिया की अपने क्षेत्र मे शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगो को जागरूक करेंगे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चोखरा संरक्षक नरेश चंद्र ने विधानसभा चुनावों मे प्रत्येक इकाई से युवाओ, बुजुर्गों और महिलाओ मे मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।संरक्षक विष्णु रावल ने अपने उद्बोधन मे सकल समाज के मतदाताओ से अपील की लोकतंत्र मे मतदान से मजबूती प्रदान करें। मुख्य अतिथि चोखरा अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी ने बताया की लोगो मे जागरुकता द्वारा शत प्रतिशत मतदान संभव है । उक्त बैठक में देवीलाल , मयूर , नवीन, अंकित, अंबालाल, अनिल जगदीश, हिमेश विजय लाल फूलशंकर मेहता, महिला शक्ति गीता, शीला, नेहा मेहता सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।संचालन नवीन जोशी कोहाला ने और आभार दीक्षित मेहता ने किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया। उक्त जानकारी चोखरा अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now