बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर किया अभियान शुरू


इन्सान होना बड़ी बात नहीं इन्सानियत होना बड़ी बात है : रक्तदाता कल्लू प्रजापति निमोदा
11 परिंडे लगाकर अभियान शुरू किया

सपोटरा। पंकज शर्मा, 9 अप्रैल।सपोटरा उपखंड के ग्राम पंचायत खेड़ला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निमोदा गांव में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए
रक्तदाता कल्लू प्रजापति एवं ग्राम विकास अधिकारी सरिता मैडम के सहयोग से परिंडे लगाए और लगाते रहेंगे।
रक्तदाता कल्लू प्रजापति ने बोला इस गर्मी में 101 परिंडे लगाए जायेंगे। 11 परिंडे लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। पीईईओ बुधराम मीना ने कहा हमें हर समय जरुरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। प्रधानाध्यापक तेजराम मीना ने कहा इस वर्ष अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान है इसलिए हमें रोज परिंडे में पानी डालना चाहिए। अध्यापक महेश गहलोत ने कहा अपनी छत पेड़ पौधे में परिंडे लगाए। सतीश कुमार ने कहा सभी को आगे आना चाहिए। पीटीआई रामावतार ने कहा हमें रोज व्यायाम के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की रक्षा करनी चाहिए।रक्तदाता कल्लू प्रजापति ने कहा नर ही नारायण सेवा। गर्मियों में पक्षी भूख प्यास से परेशान होकर उड़ते हुए गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है ऐसे में हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। इन्सान होना बड़ी बात नहीं इन्सानियत होना बड़ी बात है जी। पशु पक्षियों को दाना पानी डालना चाहिए , लगातार गर्मी बढ़ रही है इसलिए पशु पक्षियों को अपने आसपास दाना पानी डालना चाहिए।
बेजुबान जानवरों को भोजन खिलाना चाहिए। जितने सदस्य घर में है उतने तो परिंडे जरुर लगाए। सभी परिंडो में पानी डालने की जिम्मेदारी दी गई। गर्मियों में बचकर रहें लू से बचाव करें। पेड़ पौधों में पानी भी लगाया। इस दौरान सभी अध्यापकगण एवं नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने भी सहयोग किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now