सौमला में 2100 पौधे लगाने के अभियान की हुई शुरुआत


सूरौठ। चौबीसा क्षेत्र के गांव सौमला में 2100 पौधे लगाने के अभियान की शुक्रवार को शुरुआत की गई। लोगों ने बताया कि सौमला निवासी हरमेंद्र सिंह रौत्रवाल और नरेन्द्र सिंह रौत्रवाल की ओर से अपने स्वर्गीय पिता रामाधार सिंह विकास अधिकारी की स्मृति में 2100 पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया है। शनिवार को गांव के सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर महेश सौमला अध्यापक , उदय डॉक्टर सौमली, नितेंद्र चौधरी, तेजेंद्र सिंह, गोपाल पीटीआई, हितेंद्र पीटीआई, गोविंदा, वेदसिंह, जितेंद्र सिंह, सन्नी, पंकज, रविन्द्र, अनिल, राहुल, गोविंद सिंह आदि ने पौधरोपण अभियान में सहयोग किया।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा शहर में जियो फाइबर का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now