पूर्व केबिनेट मंत्री जाटव की होटल पर खानापूर्ति, इधर हटाएउधर हुआ दुबारा हुआ अतिक्रमण, हलैना बस स्टेण्ड से हटा अतिक्रमण
हलैना, एएनएचएआईएटोल वसूल कम्पनी एवं प्रशासन के द्वारा जयपुर नेशनल हाइवे की फोरलेन सीमा से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत द्वितीय चरण में बुधवार को सरसैना मोड से निडर पार्क तथा आमोली से झालाटाला तक दाय .बायं पीला पंजा चलाएअभियान के दौरान पछपाछ नजर आयाएदंबग लोगों के अतिक्रमण पूरी तरह से नही हटाए गएएकेवल अस्थाई अतिक्रमण को हटा कर आलाधिकारियों को प्रसन्न कर दियाएये अभियान पूरी तरह असफल सावित नजर आयाएपूर्व केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव की होटल पर केवल अंडरपास भवन की फाइवर की झोपडी और दो सीडियां ध्वस्त की गईएजबकि पूरा अतिक्रमण नही हटाया गयाएजो अतिक्रमण हटाए गएएवे अधिकतर अस्थाई थे। ऐसा करने से गरीब परिवार के लोग अब बेरोजगार हो गएएजो हाइवे किनारे ढकेल व तम्बू लगा कर परिवार का लालन.पालन कर रहे थे। ऐसे लोग स्वयं के तम्बू व टीन हटते देख उदास थेएउनके परिवार के सदस्य रोते नजर आए और जमकर प्रशासन पर पछपाछ के आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि एनएचएआई और टोल वसूल कम्पनी ने प्रशासन के आड में कई दिन से अतिक्रमण हटाओं का प्रचार.प्रसार किया और स्थाई अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाए गए। जिनमे आमोली टोल प्जाला के पास पूर्व केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव एवं उनके पुत्र दीपक कुमार की होटल बनी हुई है। दीपक कुमार की पत्नी वैर पंचायत समिति प्रधान है। टोल वसूल कम्पनी ने उन्हे नोटिस थमाए और अतिक्रमण हटाने को चिन्हित किया। लेकिन बुधवार को ऐसा कुछ नही हुआएकेवल अतिक्रमण हटाने के नाम पूर्व केबिनेट मंत्री जाटव की दो सीडियां ही ध्वस्त की गईएजबकि अन्य अतिक्रमण नही हटाया गया। लोगों ने बताया कि हलैना बस स्टेण्ड पर बुधवार को सुबह करीब 11 बजे तक अतिक्रमण हटाए गएएअभियान दल व प्रशासन के जाते ही दुबारा अतिक्रमण होना शुरू हो गया। हलैना के थाना प्रभारी बिजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश पर बुधवार को हलैना थाना क्षेत्र में जयपुर नेशनल हाइवे की सीमा में अतिक्रमण हटाए गएएअभियान के दौरान स्थानीय प्रशासनएपुलिस जाप्ता और टोल वसूल कम्पनी के अधिकारी व अन्य कर्मचारी शामिल थे। हमारा तो केवल शान्ति बनाए रखने का कार्य थाएअतिक्रमण हटाने का कार्य टोल वसूल कम्पनी और एनएचएआई का काम थाएजिन्होने ही पीला पंजा चलायाएअभियान के दौरा अतिक्रमण भी इन्ही ने चिन्हित किए।