नवगठित ज़िले शाहपुरा में चलाया गया अवैध कोयला भट्टियों को हटाने का अभियान


नवगठित ज़िले शाहपुरा में चलाया गया अवैध कोयला भट्टियों को हटाने का अभियान

शाहपुरा, 30 जनवरी। ज़िला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा के निर्देशानुसार शाहपुरा ज़िले में जनहित को मद्देनज़र रखते हुए अवैध भट्टियों को हटाने का तीन दिवसिय अभियान चलाया गया |

शाहपुरा ज़िले की ग्राम पंचायत निम्बाहेडाकला मे 158 अवैध कोयला भट्टियां अभियान के दौरान हटाई गई | बनेडा के तहसीलदार श्री गोपाल जीनग़र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की अब तक ज़िले में लगभग 1100
अवैध कोयला भट्ठियाँ हटाई जा चुकी है|


यह भी पढ़ें :  हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर ग्यारह सौ दीयों से हिन्दी में २०८१ हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now