संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत दिव्यांगजनों को मिलेंगे 20 हजार रूपये तक के कृत्रिम/सहायक उपकरण
सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप विशेष योग्यजनों को संभल प्रदान करने की दृष्टि से संयुक्त सहायता अनुदान योजनान्तर्गत दिव्यांजनों को 20 हजार रूपये तक के कृत्रिम/सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि संयुक्त सहायता अनुदान योजना अन्तर्गत विशेष योग्यजनों के आवेदन लेने के लिए 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक पंचायत समिति परिसर/सभागार बौंली, खण्डार, चौथ का बरवाड़ा, गंगापुर सिटी, बामनवास एवं मलारना डूंगर में ब्लॉकवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं जिला स्तर पर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर में 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।