विशेष योग्यजनों के आवेदन लेने के लिए 25 फरवरी को होगे शिविर आयोजित


संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत दिव्यांगजनों को मिलेंगे 20 हजार रूपये तक के कृत्रिम/सहायक उपकरण

सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप विशेष योग्यजनों को संभल प्रदान करने की दृष्टि से संयुक्त सहायता अनुदान योजनान्तर्गत दिव्यांजनों को 20 हजार रूपये तक के कृत्रिम/सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि संयुक्त सहायता अनुदान योजना अन्तर्गत विशेष योग्यजनों के आवेदन लेने के लिए 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक पंचायत समिति परिसर/सभागार बौंली, खण्डार, चौथ का बरवाड़ा, गंगापुर सिटी, बामनवास एवं मलारना डूंगर में ब्लॉकवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं जिला स्तर पर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर में 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।


यह भी पढ़ें :  जनसुनवाई में कलेक्टर के पास नागरिकों ने 19 समस्याएं करवाई दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now