रबि फसल सिंचाई के लिए आज 15 नवंबर से खुलेगी मोरेल बांध की नहरें‌


सवाई माधोपुर, 14 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 के दौरान रबी की फसल हेतु मोरेल बांध के सिंचित क्षेत्र में सिंचाई के लिए निष्माण एवं सुव्यवस्थित जल वितरण व्यवस्था का कार्यक्रम तय करने हेतु सम्भागीय आयुक्त भरतपुर रश्मि गुप्ता की अध्यक्षता में जल वितरण समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
सम्भागीय आयुक्त भरतपुर ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं काश्तकारों से चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि रबी फसल वर्ष 2025 की सिंचाई हेतु 15 नवंबर को प्रातः 11 बजे मोरेल बांध को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि नहरों के संचालन में बाधा उत्पन्न करने या नहरों को क्षतिग्रस्त करने का कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला कलक्टर शुभम चौधरी, जिला कलक्टर दौसा देवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृŸा जयपुर दिनेश कुमार अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड सवाई माधोपुर अरूण शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड दौसा, एसडीएम मलारना डूंगर संतोष कुमार शर्मा, तहसीलदार लालसोट अमितेस कुमार मीणा, सहायक अभियंता जल संसाधन खण्ड मलारना चौड़ विनोद कुमार मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, जल वितरण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now