सूरौठ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा हिंडौन ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज के लोगों ने गांव धुरसी में कैंडल मार्च निकाला तथा आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शिव गणेश चौधरी एवं मंडल प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की।