केन्टर ने मारी खड़ी कार को टक्कर


केन्टर ने मारी खड़ी कार को टक्कर; बाल बाल बचे स्कूटर सवार

सवाई माधोपुर 18 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर सोमवार को सांय एक केन्टर ने पहले एक खड़ी कार को टक्कर मार दी। उसके बाद सामने से आ रहे स्कूटी सवार इससे टकराने से बाल बाल बच गये।
जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर से शुरू होने वाले रणथम्भौर वन विभाग के पर्यटन सत्र के लिए इन दिनों केन्टर व जिप्सियों का रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सर्किट हाउस रोड़ पर काॅलेज के पास स्थित फोरेस्ट की रेंज की चैकी स्थित कार्यालय पर वन्य पर्यटन से जुड़े वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। इसी दौरान सोमवार को सांय एक केन्टर चालक ने पहले वहाँ रोड़ के किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद केन्टर चालक ने केन्टर को सड़क के दुसरी तरफ मोड़ दिया। इस दौरान रोड़ पर दोनों ओर से वाहन आ रहे थे। ऐसे में एक होण्डा एक्टिवा स्कूटर जो बजरिया से हाउसिंग बोर्ड की ओर जा रहे थे के चालक ने केन्टर को आता देखकर गाड़ी को दूर ही ब्रेक लगाकर खड़ा कर दिया। लेकिन केन्टर चालक सीधे स्कूटर की ओर ही चला गया। गनिमत ये रही की स्कूटर से कुछ दो इन्च पहले एक झटके के साथ केन्टर रूक गया। नहीं तो शायह एक बड़ा हादसा हो सकता था।
इसके बाद केन्टर चालक केन्टर को साईड में लगाकर लड़खड़ाता हुआ एक ओर जा कर बैठ गया। इस दौरान वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई।
उल्लेखनीय है कि सर्किट हाउस रोड़ जिला मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण मार्ग है जहाँ लगातार ट्रेफिक बना रहता है। ऐसे में वन विभाग द्वारा पर्यटक सीजन के लिए वाहनों को जमावड़ा लगाकर रास्ते को अवरूद्ध करने का काम किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now