एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी कार


बौंली 10 फरवरी। दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर दोपहर में एक कार के ट्रक में घुस जाने से कार में सवार तीन लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे एक्सप्रेस वे चैनल नंबर 252 के पास एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर एक कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी16 इबी 4648 आगे जा रहे टाटा ट्रक नंबर एचआर 55 वी 3928 में घुसकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे कार में बैठे जीवन बहल पुत्र कृष्ण मोहन बहल उम्र 64 वर्ष, गीतिका बहल पत्नी जीवन बहल उम्र 61 वर्ष व आरव बहल पुत्र अनमोल बहल 7 वर्ष निवासी ग्रेटर नोएडा घायल हो गए। जिनको तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली पहुंचाया गया जहाँ से घायलों को उपचार हेतु जयपुर रैफर कर दिया गया।
जानकारी करने पर सामने आया कि ये लोग रणथंभौर से घूमकर सुबह अपने घर ग्रेटर नोएडा के लिए जा रहे थे। जिनका बेटा अर्जुन खत्री भी पीछे ही दूसरी कार से जा रहा था। लेकिन रास्ते में दुर्घटना में ये लोग घायल हो गये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now