स्वच्छता ही सेवा अभियान में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जुटा कारवां


शहर को साफ सुथरा रखने में आमजन को निभानी योगी सक्रिय भागीदारी-जिला कलेक्टर

भरतपुर। जिला कलेक्टर अमित यादव ने शनिवार को शहर के केतन गेट, लोहागढ़ फोर्ट प्रवेश द्वार, नेहरू उद्यान, बिहारीजी मंदिर परिक्रमा तक प्लास्टिक कचरा, खरपतवार को हटाकर संपूर्ण परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। जलझूलनी एकादशी पर कलेक्टर ने श्रमदान में आमजन का भी सहयोग लिया। जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन यदि ठान ले तो भरतपुर प्लास्टिक कचरे से मुक्त हो जाएगा। प्लास्टिक कचरे के कारण ही शहर में मच्छर पनप रहे हैं, नालियां अवरुद्ध होने से पानी निकासी प्रभावित हो रही है, स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और बीमारियां नहीं फैलेंगी।


यह भी पढ़ें :  Bhilwara : डाबला कचरा महंगाई राहत कैंप में 283 जनों का पंजीयन, कमला को मिला 8 योजनाओं का लाभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now