चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज शर्मा को किया सम्मानित

Support us By Sharing

भरतपुर, 18 मई, 2024 | विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से विप्र फाउण्डेशन के नेतृत्व में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज शर्मा को साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर एवं भगवान श्री परशुराम जी का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से ॠग्वेद हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ. मनीष चौधरी एवं डॉ. ॠतु चौधरी का भी स्वागत- सम्मान किया गया | कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने उनके दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की | इस अवसर पर दयाचन्द पचौरी ने बताया कि डॉ. नीरज शर्मा समाजसेवी, ईमानदार एवं समर्पित व्यक्तित्व के धनी हैं चिकित्सा के क्षेत्र में आपकी सेवाऐं सराहनीय रही हैं उन्होंने ॠग्वेद हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. मनीष चौधरी के सेवा कार्य- व्यवहार की भी प्रशंसा की | डॉ.नीरज शर्मा ने उपस्थित शुभचिंतकों को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में इसी तरह योगदान देते रहने का भरोसा दिलाया | इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष एवं विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दयाचंद पचौरी, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, आयुर्वेद रसायनशाला के पूर्व प्रभारी एवं विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर, विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य देवीप्रसाद शर्मा, डॉ.विनोद पचौरी, आर.के. पब्लिक स्कूल के निदेशक नेमीचंद पचौरी, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, प्रेमसिंह प्रजापत अध्यक्ष प्रजापत समाज, वाइस प्रिंसिपल बाबूलाल कटारा, देवीचरन सेक्रेटरी, सत्यप्रकाश शर्मा अस्तावन श्याम मंडल के अध्यक्ष त्रिभुवन कानपुर,धर्मेन्द्र सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे | पूर्व प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया |


Support us By Sharing
error: Content is protected !!