वीर माता माणिक कंवर बालिका विद्यालय में मनाया केरियर-डे

Support us By Sharing

विद्यालय में छात्राओं ने लगाया जिला केरियर मेला,  गणवेश व साइकिले की वितरीत

शाहपुरा-पेसवानी।  शाहपुरा के वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को केरियर-डे मनाया गया।
कार्यक्रम संयोजिका ममता राजावत ने बताया कि इस मौके पर विद्यालय परिसर में कैरियर मेले का आयोजन किया गया।
विधायक लालाराम बैरवा, कलेक्टर टीसी बोहरा, पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल मीणा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, मुख्य जिला चिकित्साधिकारी डॉ घनश्याम चावला, एसबीआई शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह मीणा, जीवन बीमा निगम के प्रबंधक कजोड़ सिंह मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, राजीविका मिशन के जिला प्रबंधक शिवकुमार टेलर, महिला शक्ति मंडल की मदन कंवर शर्मा, संचीना मंच के रामप्रसाद पारीक ने केरियर मेले का अवलोकन किया। छात्राओं द्वारा मेले में लगाई गई प्रदर्शनी को अतिथियों ने सराहा व उनके द्वारा बनाये गए मॉडल की प्रशंसा की।
पुलिस विभाग द्वारा मेले में लगाए गए बूथ पर स्पीकअप एप, गुड टच बैड टच एवं विभाग में करियर की जानकारी दी गई। राजीविका मिशन शाहपुरा की ओर से लगे बूथ में महिलाओं हेतु चलाए जा रही विभिन्न लघु व्यवसाय, खेतिहर महिलाओं को उच्च क्वालिटी के बीच खाद आदि उपलब्ध कराकर उच्च गुणवत्ता युक्त फसल प्राप्त कर उन्हें बिक्री तक मदद करना एवं महिलाओं को संबंधित कार्य के लिए बैंक के माध्यम से दिए जाने वाले लोन की जानकारी दी। मूर्तिकार कैलाश कोली द्वारा चित्रकला एवं मूर्ति कला में भी किसी प्रकार व्यवसायिक कार्य किया जा सकते हैं एवं कैसी यह एक अच्छी आय का स्रोत हो सकता है की जानकारी दी। मेले में विद्यालय में अध्यनरत नवी से 12वीं कला एवं विज्ञान संकाय की लगभग 250 छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों ने पूर्ण रुचि दिखाते हुए भाग लिया। कैरियर मेले में उपस्थित थे।  गणवेश व साइकिले की वितरीत इस दौरान विधायक, कलेक्टर व अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय की कक्षा 1 से 8 की छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरित की गई। नवी कक्षा में अध्यनरत छात्रों को साइकिल वितरण भी किया गया। पारितोषिक दिए छात्राओं द्वारा पत्र वाचन निबंध पोस्ट कोलाज निर्माण एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक दिया गया।मंच संचालन सरिता जैन एवं इंदिरा जैन द्वारा किया गया।

गिरडिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरडिया में कैरियर डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ सदस्यो व छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य सुनीता नानकानी ने कैरियर डे संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल बलाई व हार्टफुलनेस संस्था के रवि कृष्ण मुंडानिया तथा दिनेश कुमार जाट ने भी करियर व ध्यान संबंधी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कैरियर संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के रामनारायण यादव, राजेंद्र कुमार गुर्जर, देवकरण सैनी उपस्थित रहे। विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी एवं वर्तमान में शिक्षक चंद्रशेखर सौदा का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह राणावत ने किया।


Support us By Sharing