श्यारोली में कैरियर मेला कार्यक्रम


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली में प्रात: 11:00 बजे मां सरस्वती की समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माला पहनाकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ टीवी के द्वारा दृश्य-श्रव्य सामग्री के साथ कक्षा 1 से 12 के छात्र-छात्राओं को माननीय नरेंद्र मोदी जी के अभिभाषण को बताया। सभी बच्चों ने ध्यानपूर्वक सुना और इसी दौरान कैरियर मेला कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि वजीरपुर थानेदार टीनू सोगरवाल, विशिष्ट अतिथि हरि सिंह चौधरी रिटायर्ड व्याख्याता, तेज सिंह योगी होमगार्ड, विशाल चौधरी बीट कांस्टेबल, ओम प्रकाश कांस्टेबल, प्रमोद वर्मा मैनेजर केनरा बैंक कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभु लाल बेरवा प्रधानाचार्य ने की।
सोहनलाल गुप्ता व्याख्याता ने बताया कि इस अवसर पर टीनू सोगरवाल ने केरियर डे के बारे में बताया, साइबर क्राइम के बारे में भी विस्तार से सभी बच्चों को बताया,ऑनलाइन धोखाधड़ी के बचाव के बारे में भी विस्तार से सभी छात्र- छात्राओं को बताया,सभी बच्चों को अपने-अपने अभिभावकों को वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करना तथा फोर व्हीलर में सीट बेल्ट का प्रयोग करना के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रभु लाल बैरवा(प्रधानाचार्य) ने सभी बच्चों को दसवीं पास करके विभिन्न क्षेत्रों में जाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी। सोहन लाल गुप्ता(व्याख्याता),रमेश चंद माली, जितेंद्र वर्मा, शेर मोहम्मद, शांतिलाल मीणा,अमर सिंह मीणा,दिनेश लाल शर्मा,रजनी राजपूत ने केरियर के संबंध में बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर गांव वासी सोनू गोयल एवं अभिभावक गण मौजूद थे। मंच संचालन मुक्ता शर्मा व्याख्याता ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now