बिगड़ती कानून व्यवस्था; ज़िम्मेदार हो गए बेपरवाह : पूर्व विधायक


बिगड़ती कानून व्यवस्था; ज़िम्मेदार हो गए बेपरवाह : पूर्व विधायक

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 5 अक्टूबर 2023। शहर के हृदय स्थल भारत मील में हेमन्त गुप्ता सी ए के 2,15000 रुपये कैलाश टेक्सटाइल्स के नकदी एवं कपड़े चोरी की वारदात को लेकर पीड़ित से मिले पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल।

शहर में चोरियों की वारदातें दिन पे दिन बढ़ रही है जिससे लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त हैं।
शहर के हृदय स्थल भारत मील में हेमन्त गुप्ता सी ए के कार्यालय से 2,15000 रूपये एवं कैलाश टेक्सटाइल के नकदी एवं कपड़े चुराकर ले गए.
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने पीड़ितो से मिलकर घटना की जानकारी ली।
दुकानदारों ने बताया कि पुलिस को सुबह से फोन कर रहे है लेकीन अभी तक पुलिस नहीं आई इस पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने दूरभाष पर बात कर उदेई मोड़ थाना इंचार्ज को फोन कर मौके पर बुलाया एवं कहा कि शीघ्र चोरी हुए माल को बरामद करने व चोरो की गिरफ्तारी की मांग की।

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति ने बताया कि शहर में आपराधिक घटनाओं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं,इस प्रकार की घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है।बिगड़ती कानून व्यवस्था से दिन दहाड़े चोरियां हो रही है। पुलिस की फेल्योर्नेस के कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं समय रहते पुलिस प्रशासन को आवश्यक कदम उठाए नही तो व्यापारियों और आमजन को लेकर आन्दोलन किया जाएगा।चोरी का जल्द से जल्द खुलासा हो ओर शहर में इस प्रकार की पुनः वारदात नही हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now