पुलिस टीम ने भुसावर से किया आरोपी गिरफ्तार, आरोपी मिल्कीपुरा निवासी
नदबई कस्बे में ट्यूशन जाने दौरान रास्ते से छह बर्षीय बालक का अपहरण करने व बाद में पुलिस नाकाबंदी देख, बालक को हलैना रोड स्थित गोदाम के समीप छोडकर फरार होने के मामलें में पुलिस ने आखिर…चार दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गांव मिल्कीपुरा निवासी आरोपी पुष्कर चौधरी पुत्र ओमप्रकाश सिंह को भुसावर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि, 26 मार्च को कस्बा निवासी छह बर्षीय बालक, अपने घर से ट्यूशन पढऩे जा रहा। इसी दौरान रास्ते में आरोपी पुष्कर चौधरी, बालक को बहला-फुसलाकर अपहरण करते हुए अपने साथ बाइक पर ले गया। ट्यूशन नही पहुंचने पर परिजनों ने बालक का अपहरण होने का आरोप लगाते हुए नदबई थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए बालक का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, इसी दौरान पुलिस नाकाबंदी देखते हुए आरोपी, हलैना रोड स्थित गोदाम के समीप बालक को छोड़कर फरार हो गया। बाद में बालक के पिता ने अपहरण कर कुकर्म प्रयास करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर पुलिस टीम ने मुख्य बाजार सहित कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच पडताल कर आरोपी की शिनाक्त की। बाद में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल पुलिस टीम ने आरोपी को भुसावर से गिरफ्तार किया।