एसीजेएम ने आपसी समझाइस से 627 प्रकरणों का किया निस्तारण
नदबई।एसीजेएम न्यायालय में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझाइस व राजीनामा से करीब 627 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इससे पहले एसीजेएम विकास राम चौधरी व एसडीएम गंगाधर मीणा ने राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में चर्चा करते हुए पीडित पक्षकारों को लाभान्वित होने को कहा। वही, पीडित पक्षकार को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं को सहयोग करने के निर्देश दिए। बाद में एसीजेएम विकास राम चौधरी ने 36 फौजदारी, 14 भरण-पोषण, तीन चैक अनादरण, दो दीवानी, 162 प्रीलिटिगेशन व 411 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में पैनल अधिवक्ता नरेन्द्र उपाध्याय, रिषीराज देशवाल, स्टेनो दीपक कुमार, रीडऱ कृष्णगोपाल लवानिया, नवीन शर्मा, सूर्य प्रकाश, अंकुर शर्मा, विजेन्द्र सिंह, प्रकाशचंद आदि मौजूद रहे।