नर्सिंग छात्र के खिलाफ नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज
बयाना, 26 अगस्त। बयाना थाना इलाके के एक गांव में घर से स्कूल पढ़ने गई 12वीं क्लास की छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना को लेकर छात्रा के पिता ने एक नर्सिंग स्टूडेंट पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस अब छात्रा और आरोपी की तलाश में जुट गई है। थाने पहुंचे एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 16 साल की बेटी गांव के ही सरकारी हाई स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे बेटी रोजाना की तरह घर से स्कूल पढ़ने के लिए निकली थी। लेकिन दोपहर 2 बजे तक भी घर वापस नहीं पहुंची। इस पर वह स्कूल पहुंचा और स्कूल स्टाफ से जानकारी ली। स्कूल स्टाफ ने बताया कि उसकी बेटी आज स्कूल पढ़ने ही नहीं आई। व्यक्ति ने बताया कि फिर उसने खोजबीन शुरू की। जानकारी करने पर पता चला कि उसकी बेटी को उच्चैन थाना इलाके के गांव ऊंचागांव निवासी मनीष जाटव नाम का लड़का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी लड़का मनीष बयाना कस्बे के एक नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम का स्टूडेंट है। जो बयाना कस्बे के भीमनगर पर एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता है। जो पिछले करीब एक माह से उसकी लड़की का पीछा कर रहा था और कई बार अपने दोस्त पुष्पेंद्र के साथ बाइक से गांव के आसपास चक्कर लगा रहा था। पीड़ित ने पुलिस से उसकी बेटी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाने और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस एएसआई थान सिंह मीणा ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्रा और आरोपी लड़के की तलाश की जा रही है।