झूंठी व मनगढ़ंत पोस्ट डालने वाले व कमेंट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज


बौंली, बामनवास। नगर पालिका चौराहे पर 13 अप्रैल रात्रि को नाम पट्टिका लगाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई कहां सूनी को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी व मनगढ़ंत पोस्ट डालने वाले एवं उसे पर अनावश्यक कमेंट कर क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ बौंली पुलिस थाने में पोस्ट डालने वाले अकाउंट धारक जीतू बुरडक एवं आपत्तिजनक कॉमेंट करने वाले तीन अन्य लोगों के खिलाफ धारा 196, 299, 353, (1)(c )353 (2) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दर्ज रिपोर्ट में अंकित किया गया है कि 13.4.2025 को खिरनी तिराए पर स्थित अंबेडकर स्टैचू पर नाम शीला पटिका लगाने को लेकर वर्तमान विधायक इंदिरा मीणा कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं में हुए विवाद को लेकर 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट धारक जीतू बुरडक द्वारा यह पोस्ट डाली थी शाबाश शेरनी (एमएलए इंदिरा जी मीणा) बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर कालिख पोतकर अपमान करने वालों का ट्रीटमेंट कर दिया। जबकि बौंली थाना क्षेत्र में सभी समाज के लोग बाबा साहब को प्रतिवर्ष माल्यार्पण कर उनका स्वागत करते हैं एवं सभी यहां पर एकत्रित होकर अंबेडकर साहब की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, पूरे क्षेत्र में कभी भी इस मामले को लेकर तनाव नहीं हुआ इस पोस्ट से सभी सभ्य नागरिकों के लिए एक गंभीर अपमान का विषय हो गया था एवं घटना की पुष्टि को लेकर भी मौके पर पहुंचे। इस पर बौंली पुलिस थाने में मजमून रिपोर्ट व स्क्रीनशॉट प्रति से मामला दर्ज कर अनुसंधान सहायक निरीक्षक राजेंद्र गिरी कर रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now