रिटायर्ट फौजी से 49 हजार की नकबजनी का मामला, आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने नदबई रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार कर सात हजार किए बरामद

मुख्य बाजार में 7 अप्रेल को चकमा देकर रिटायर्ड फौजी की बाइक से नगदी पार

नदबई।नदबई कस्बे के मुख्य बाजार में रिटायर्ड फौजी को दिनदहाडे चकमा देते हुए बाइक पर रखे बैग से करीब 49 हजार की नकबजनी करने के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। बाद में आरोपी से सात हजार की नगदी बरामद करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश अशोक नगर मुगावली थाना क्षेत्र के गांव मिरकाबाद निवासी बॉबी सांसी पुत्र दिनेश संासी को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया। जांच पडताल दौरान सीसीटीवी फटेज से आरोपी की शिनाक्त होने व आरोपी से सात हजार की नगदी बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गौरतलब है कि, 7 अप्रेल को गांव बैलारा निवासी रिटायर्ड फौजी साहब सिंह पुत्र खचेरा सिंह, पंजाब नेशनल बैंक से 49 हजार रुपए निकालते हुए स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया बैंक में जमा कराने जा रहा। इसी दौरान रास्ते में बाइक खडा करने दौरान ही, आरोपी चकमा देते हुए राशी रखे बैग को लेकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें :  विभिन्न सरकारी योजनाओं का जिला स्तरीय शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित

अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी जेल भेजा:- नदबई ग्रामीण क्षेत्र में महिला का अपहरण कर दुष्कर्म के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार कर्नाटक चिक्कमांगलूरु लिंगदाहल्ली थाना क्षेत्र के गांव हालूर निवासी आनन्दा नायक पुत्र सनथप्पा बंजारा को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि, २० अप्रेल को ग्रामीण क्षेत्र निवासी महिला ने अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now